Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीDistrict Magistrate Garhwal Celebrates Raksha Bandhan with Martyrs Widows in Bhitai Village

डीएम ने वीरांगनाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डा. आशीष चौहान ने सोमवार को पौड़ी के भिताई गांव पहुंचकर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं के साथ रक्षाबंधन मनाया। भिताई गांव के पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 19 Aug 2024 04:56 PM
share Share

जिलाधिकारी गढ़वाल डा. आशीष चौहान ने सोमवार को पौड़ी के भिताई गांव पहुंचकर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं के साथ रक्षाबंधन मनाया। भिताई गांव के पंचायत भवन में जिला सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र की सात वीरांगनाओ ने डीएम को रक्षासूत्र बांधकर उनके लिए स्वास्थ्य जीवन की कामना की। डीएम ने वीरांगना बहनों को शगुन स्वरूप उपहार भेंट किए। रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में वीरांगनाओं ने शहीदों के सम्मान को लेकर कहा कि देश की सरहदों की सुरक्षा में अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले गढ़वाल क्षेत्र के वीर शहीदों के सम्मान में इंडिया गेट जैसी संरचना का निर्माण समय की दरकार है। उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा में गढ़वाल का योगदान व शहादत के किस्सों से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं। कहा कि ऐसा स्मारक ही एक भाई की तरफ से वीरांगनाओं को शगुन व आशीर्वाद होगा। डीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखण्ड का योगदान ऐतिहासिक है। विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में युवाओं का देशसेवा में बढ़चढ़कर योगदान करना देशप्रेम का उत्तम उदाहरण है। कहा कि देश की सुरक्षा के दौरान शहीद होने वाले गढ़वाल क्षेत्र के वीर पुरुषों के सम्मान में इण्डिया गेट की तर्ज पर एक विशाल व भव्य शहीद स्मारक को प्रस्तावित करना सम्मान व सौभाग्य की बात होगी। कहा कि शहीदों के सम्मान में इंडिया गेट जैसी संरचना के निर्माण के लिए इससे जुड़े सभी पहलुओं पर विचारोपरांत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन रावत, ग्राम प्रधान भिताई मल्ली ऊषा देवी, राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप रावत, मनोज पटवाल, वीरांगना पार्वती देवी, सुशीला देवी, कांती, लक्ष्मी, विमला, शीरा देवी, भगना देवी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें