Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDistrict Magistrate Ashish Chauhan Urges Swift Resolution of Land Law Issues and Revenue Collection

राजस्व वसूली में तेजी लाएं अफसर

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने भू-कानून मामलों की बैठक में अधिकारियों को भूमि संबंधी लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, ई-ऑफिस और राजस्व वसूली पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 26 Nov 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार देर शाम को वीसी के माध्यम से भू-कानून संबंधी मामलों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने संबंधित अफसरों को भूमि संबंधी लंबित मामलों का निस्तारण करने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन और ई-ऑफिस प्रकरणों पर त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व विभाग के अफसरों को राजस्व वसूली के लिए माइक्रो लेवल पर प्लान बनाते हुए राजस्व वसूली करने, बड़े बकायेदारों की सूची बनाने, पीएम किसान सम्मान निधि और किसान प्रमाण पत्रों की समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी ई-ऑफिस को गंभीरता से लें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और आरसीएमएस (राजस्व मामला प्रबंधन प्रणाली) पोर्टल पर दर्ज मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम इला गिरि, एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें