Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीDistrict judge did video conferencing with insurance companies

बीमा कंपनियों के साथ जिला जज ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग

बीमा कंपनियों के साथ जिला जज ने की वीडियो कांफ्रेसिंग कांफ्रेसिंग -ई लोक अदालतों में बीमा कंपनियों ने दिया प्रतिभाग करने का आश्वासन पौड़ी। जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 27 Aug 2020 03:00 PM
share Share

जिले में ई लोक अदालतों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी एसके त्यागी ने इन मामलों को लेकर बीमा कंपनियों के डिविजनल मैनजर के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से चर्चा की। जिसमें बीमा कम्पनियों के द्वारा ई-लोक अदालत में अपने-अपने मामले निस्तारित कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही प्रस्तावित ई-लोक अदालत में प्रतिभाग करने की भी बात कही गई। सिविल जज (सीडि) एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिनका इस प्रकार का वाद न्यायालय में लंबित हो या प्री-लिटिगेशन का मामला हो , वह संबंधित न्यायालय में ड्राप बॉक्स के जरिए या फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी और जिला न्यायालय पौड़ी गढ़वाल की ई-मेल पर सुलह समझौता प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर नियत करावा सकते हैं। प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा 12 सितंबर 2020 को जिले के सभी न्यायालयों में (पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर व लैंसडौंन ) में ई-लोक अदालत का आयोजन किया प्रस्तावित है। इन अदालतों में धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद से संबंधित वाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक वाद के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामले भी निपटाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें