Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDistrict Administration Intensifies Preparations for Char Dham Yatra Safety and Convenience

पौड़ी में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू

-चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं तय समय पर हो पूरी मार्ग पर व्यवस्थाएं तय समय पर हो पूरी -एसडीएम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश पौड़ी।

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 15 Feb 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से अफसरों के साथ तैयारी बैठक की। डीएम ने बैठक में नगर निगम, पेयजल, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान और अन्य संबंधित अफसरों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाए। कहा कि जिले के तहत आने वाले यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर पेयजल, सीसीटीवी, शौचालय, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग व्यवस्था तय समय पर पूरी कर ली जाए। बैठक में डीएम ने एसडीएम श्रीनगर को एक सप्ताह में यात्रा की प्लानिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान व एनआईटी मैदान में अस्थाई शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। साथ ही एसडीएम यमकेश्वर को भी जोंक व नीलकंठ में पेयजल व्यवस्था व अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा के दौरान भूस्खलन व मार्ग बाधित होने पर यात्रियों को तत्काल उसकी जानकारी दें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ठहराएं। कहा कि चमधार व सिरोहबगड़ में बारिश होने से अधिकतर भूस्खलन की संभावनाएं बनी रहती हैं, इसको विशेष ध्यान में रखते हुए इन स्थलों पर जो भी कार्य किये जाने हैं उन्हें तत्काल पूरा करते हुए इन स्थानों पर जेसीबी तैनात करें। डीएम ने यात्रा रूट के विभिन्न स्थलों पर वाटर एटीएम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, सीओ पुलिस अनुज कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें