एडवेंचर मेगा इवेंटस को सफल बनाने पर हुई चर्चा
सतपुली के बिलखेत में नवंबर महीने में होने वाले एडवेंचर मेगा इवेंटस को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व साहसिक खेल के...
सतपुली के बिलखेत में नवंबर महीने में होने वाले एडवेंचर मेगा इवेंटस को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व साहसिक खेल के अधिकारियों के साथ इवेंटस को सफल बनाने पर चर्चा की।
डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इवेंटस को सफल बनाने के लिए इन दिनों बिलखेत में ट्रायल कार्यक्रम चल रहा है। कहा कि नवंबर में आयोजित एडवेंचर मेगा इवेंट्स के अलावा क्षेत्र में सालभर मौसम के अनुकूल के अनुसार इवेंट्स चलते रहेंगे। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कहा कि सीएम की घोषणा के तहत नयार घाटी को एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। यहां पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए हर साल नवंबर महीने में मेगा इवेंट्स आयोजित किया जायेगा। जिसमें पैराग्लाईडिंग, माउटेन बाईकिंग, कयाकिंग, एग्लिंग आदि होंगे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को एडवेंचर मेगा इवेंट्स को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र में होमस्टे इत्यादि को भी सुव्यवस्थित रूप से तैयार करवाया जाए। बीते रविवार को बिलखेत मे ट्रायल के दौरान लेंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर पायलट को चोट आने पर तत्काल हैली के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाने पर डीएम व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया। डीएम ने कहा कि साहसिक खेल के दौरान छोटी-छोटी घटनाएं घटती रहती हैं, तभी यह साहसिक खेल है। बैठक में साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, हिमालय एयरो स्पोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारी मनीष जोशी, अजय कंडारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।