Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीDhumakot to the dependents of those killed in bus crash 5 lakh compensation

धुमाकोट बस हादसे के मृतक आश्रितों को मिले 5 लाख मुआवजा

धुमाकोट में बीती 1 जुलाई को हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भौन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सीएम को समस्याओं...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीSun, 8 July 2018 04:22 PM
share Share

धुमाकोट में बीती 1 जुलाई को हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भौन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सीएम को समस्याओं का ज्ञापन भी भेजा। रविवार को भौन में आयोजित शोक सभा में दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान शोक सभा में मौजूद विधायक लैंसडौन दिलीप रावत के साथ ही सीएम को भी ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक आश्रित को 5 लाख और घायलों को 2 लाख का मुआवजा देने, मृतक आश्रितों को 18 साल तक सरकार द्वारा भरण-पोषण और शिक्षा देने, वयस्क मृतक आश्रित को नौकरी देने, धुमाकोट तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की नियमित तैनाती करने, ओवरलोडिंग को रोकने के लिए देहरादून-भौन-बमेड़ीसैंण रोडबेज बस सेवा का संचालन करने, भौन क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की नियमित तैनाती करने, मोटरमार्गो की मरम्मत, सुरक्षा दीवार, बसों की फिटनेस, ओवरलोडिंग की नियमित जांच करने, एडीबी द्वारा खाल्यूंडांडा-भौन-अंदरोली मोटरमार्ग पर कराएं जा रहे डामरीकरण की जांच करने और गुणवत्ता के साथ काम करने की मांग की गई है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नैनीडांडा रश्मि पटवाल, आप के ब्लाक संयोजक ब्रजपाल, रविंद्र प्रसाद, विमला देवी, किरन, शिशुपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें