गढ़वाली भाषण में दीप्ति नेगी और साक्षी नौटियाल रहे अव्वल
गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की ओर से आयोजित गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने गढ़वाली भाषा, संस्कृति, सभ्यता, युवाओं की सहभागिता, स्वच्छता व वीर सपूतों के योगदान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी-अपनी...
गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की ओर से आयोजित गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने गढ़वाली भाषा, संस्कृति, सभ्यता, युवाओं की सहभागिता, स्वच्छता व वीर सपूतों के योगदान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी-अपनी बात रखी। जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में 12 प्रतिभागियों ने उत्तराखंडै की संस्कृति व सभ्यता विषय पर बेहतर रुप में बात रखी। प्रतिभागियों ने उत्तराखंड मा भ्रष्टाचार व उत्तराखंड मा दैवीय आपदा विषय पर भी खुलकर बात रखी। सीनियर वर्ग में 13 प्रतिभागियों में ज्यात्तर ने कख च पौड़ी बाठौं कू विकास विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी। उत्तराखंड मा वीर सपूतों कू योगदान विषय पर भी प्रतिभागियों ने विस्तार से अपनी-अपनी बात रखी। जूनियर वर्ग में बीआर मॉडर्न स्कूल की दीप्ति नेगी पहले, राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली के अरुण पंत दूसरे व एसजीआरआर पौड़ी के पारितोष नैथानी तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में एसजीआरआर पौड़ी की साक्षी नौटियाल ने पहला, राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली की कुमकुम पंत दूसरे व जीजीआईसी पौड़ी की साक्षी तीसरे स्थान पर रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्वती ध्यानी ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में मातृभाषा को लेकर जो उत्साह नजर आ रहा है। वह लोकभाषा के सुनहरे भविष्य की तस्वीर है। प्रधानाचार्य बिमल नेगी व शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, गौरव सिंह, सुदर्शन नेगी, अंकित, नरेंद्र, निखिल, विजेंद्र राणा, विपुल चंदोला, राहुल, प्रियंका, कंचन, दीपशिखा, मुस्कान, सरस्वती रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।