जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
सतपुली। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग कीचड व पहाड़ों
सतपुली क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग कीचड़ और पहाड़ों से गिरे पत्थरों से अटे पड़े हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा सड़कों को जीसीबी की मदद से सुचारु किया जा रहा है। नगर पंचायत सतपुली से दुधारखाल-धारकोट मोटरमार्ग पर गवाणा में पहाड़ी के दरकने से सड़क पर भारी मलबा आने से कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। जिसे जीसीबी की मदद से कुछ हद तक हटा दिया गया है। ऐसे में वाहन चालक सावधानी से आवागमन कर रहे हैं। वहीं चौबट्टाखाल-पोखड़ा-गवांणी मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते कई गांवों का सपंर्क सड़क मार्ग से कट गया है। प्रशासन की ओर से जेसीबी भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।