कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
नगर पंचायत सतपुली में मंगलवार से दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। शिविर में पौड़ी व कोटद्वार कांग्रेस कमेटी के सदस्य हिस्सा ले रहे है।

नगर पंचायत सतपुली में मंगलवार से दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। शिविर में पौड़ी व कोटद्वार कांग्रेस कमेटी के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को सतपुली में आयोजित शिविर की शुरुआत सेवादल के द्वारा ध्वजा रोहण व ध्वज गीत के साथ की गई। प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ो की संख्या में आए महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मृणाल पंत, सीताराम लांबा, उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष प्रभातपुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल, एआईसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए गए आंदोलन व आजादी के समय से लेकर कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्य एवं कार्यकर्ताओं के त्याग तपस्या बलिदान पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं को संगठन की रीड बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब-जब कार्यकर्ता मजबूत हुआ है। तब तब कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है।
उन्होंने सभी को कांग्रेस पार्टी का इतिहास बताते हुए कहा की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस जिसने की भारत में अनेक ऐतिहासिक आविष्कार व अनेक ऐतिहासिक कार्य किए। एआईसीसी के सदस्य राज्यपाल बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश के महामंत्री आशीष नेगी, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार रश्मि पटवाल, यशोदा नेगी, अरुणा कुमार, प्रदेश मंत्री युवा विकास रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, अमित रावत, वार्ड सभासद चंद्र मोहन सिंह रावत, पौड़ी के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, कोटद्वार से विनोद डबराल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।