Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCongress Leader Criticizes Government for Poor Health Services Post Bus Accident in Pauri

निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी बढ़त:धीरेंद्र प्रताप

पौड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगरनिकाय चुनाव के गढ़वाल चुनाव प्रभारी धीरेंद्र प्रताप ने सरकार पर सियासी हमला बोला है। कहा कि बीते दिनों पौड़

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 16 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगरनिकाय चुनाव के गढ़वाल चुनाव प्रभारी धीरेंद्र प्रताप ने सरकार पर सियासी हमला बोला है। कहा कि बीते दिनों पौड़ी के पास हुई बस दुर्घटना ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी। कहा कि जिला अस्पताल में कई अव्वस्थाएं होने से बस दुर्घटना के घायलों को समुचित उपचार नहीं मिल पाया। कहा कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नगर निकाय चुनाव को लेकर धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। पाटी में अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओं को निष्कासित भी किा जा रहा है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में धीरेंद्र प्रताप ने सरकार द्वारा नगर निगमों के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र को धोखा पत्र करार दिया। कहा कि नगरनिकाय चुनावों में सत्ताधारी पार्टी को संकल्प पत्र जारी करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन प्रदेश सरकार को हार के डर से संकल्प पत्र जारी करना पड़ा है। उन्होंने कोटद्वार में प्रचार के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान की भी निंदा की। उन्होंने निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, वीरेंद्र रावत, उपेंद्र, राहत हुसैन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें