छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स की दी जानकारी
छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स की दी जानकारी स्किल्स कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी भाषा की जानकारी विस्तार से दी गई। इस पाठ्यक्रम श्रृंखला
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में आईक्यूएसी के तत्वावधान में एक महीने तक चला कम्युनिकेशन स्किल्स कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी भाषा की जानकारी विस्तार से दी गई। इस पाठ्यक्रम श्रृंखला के दौरान विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कई बारीकियां बताईं। इसकी शुरुआत महाविद्यालय में बीती 10 दिसंबर से की गई थी। इंस्टाग्राम के माध्यम कार्यक्रम को चलाया गया। जिसमें थलीसैंण डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इसका लाभ उठाया। श्रृंखला को लोकप्रिय बनाने में छात्र-छात्राओं का भी योगदान रहा। जिसमें छात्र अजय रावत, गौरव रावत, सुमित कुमार, सुमनलता, अंजना पोखरियाल, गरिमा नेगी, शिवानी, महक, शोभा मंमगाई, मोनिका आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंग्रेजी के विभागध्यक्ष डॉ हरीओम रावत ने बताया कि छात्रों ने इंस्टाग्राम कोलैबोरेशन और इंस्टा स्टोरी के जरिए पाठ्यक्रम की जानकारी अपने साथ ही अन्य लोगों तक पहुंचाई। अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रमिला चौहान और अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. अतुल सिंह ने इसमें योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।