Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCM Helpline Review Officials Warned Over Pending Complaints

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें लंबित रहने पर डीएम नाराज

डीएम पौड़ी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी दी कि 36 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें। पुलिस, उरेड़ा, पेयजल निगम, वन और शिक्षा महकमे के अधिकारियों से कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 4 March 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें लंबित रहने पर डीएम नाराज

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा मंगलवार को बैठक लेते हुए डीएम ने ज्यादा समय से लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले अफसरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तत्काल इन शिकायतों का निस्तारण किया जाए। बैठक में डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने 36 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर पुलिस, उरेड़ा, पेयजल निगम, वन, शिक्षा महकमे के अफसरों को चेतावनी जारी की। कहा कि लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण किया जाता है, उसकी जानकारी शिकायतकार्ताओं को भी दें। अफसरों से कहा कि हर दिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को चेक करें और जो भी शिकायत दर्ज हुई हैं उसका मौके पर ही निस्तारण करें, ताकि अधिक समय तक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत लंबित न रहे। सीएम हेल्पलाइन में 36 दिन से अधिक शिकायतों में ऊर्जा निगम की 7, पेयजल निगम 11, लोनिवि 9, पुलिस विभाग की 18, वन महकमे की 19 और माध्यमिक शिक्षा की 7 तो प्राइमरी शिक्षा स्तर पर 4 शिकायतें लंबित पाई गई। वहीं एल-1 लेविल पर 501 व एल-2 पर 60 शिकायतें दर्ज हैं। बैठक में एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, सीटीओ गिरीश चंद, सीएमओ डॉ. पारुल गोयल, सीईओ नागेंद्र बर्त्वाल, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान आदि अफसर वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें