सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें लंबित रहने पर डीएम नाराज
डीएम पौड़ी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी दी कि 36 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें। पुलिस, उरेड़ा, पेयजल निगम, वन और शिक्षा महकमे के अधिकारियों से कहा...

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा मंगलवार को बैठक लेते हुए डीएम ने ज्यादा समय से लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले अफसरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तत्काल इन शिकायतों का निस्तारण किया जाए। बैठक में डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने 36 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर पुलिस, उरेड़ा, पेयजल निगम, वन, शिक्षा महकमे के अफसरों को चेतावनी जारी की। कहा कि लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण किया जाता है, उसकी जानकारी शिकायतकार्ताओं को भी दें। अफसरों से कहा कि हर दिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को चेक करें और जो भी शिकायत दर्ज हुई हैं उसका मौके पर ही निस्तारण करें, ताकि अधिक समय तक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत लंबित न रहे। सीएम हेल्पलाइन में 36 दिन से अधिक शिकायतों में ऊर्जा निगम की 7, पेयजल निगम 11, लोनिवि 9, पुलिस विभाग की 18, वन महकमे की 19 और माध्यमिक शिक्षा की 7 तो प्राइमरी शिक्षा स्तर पर 4 शिकायतें लंबित पाई गई। वहीं एल-1 लेविल पर 501 व एल-2 पर 60 शिकायतें दर्ज हैं। बैठक में एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, सीटीओ गिरीश चंद, सीएमओ डॉ. पारुल गोयल, सीईओ नागेंद्र बर्त्वाल, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान आदि अफसर वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।