Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीChildren gave a spectacular presentation of Garhwali folk dances

बच्चों ने गढ़वाली लोकनृत्यों की दी शानदार प्रस्तुति

पौड़ी में एक महीने के प्रशिक्षण के बाद छात्र छात्राओं ने गढ़वाली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। नन्हीं प्रतिभाओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। पौड़ी के संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 10 Sep 2019 02:40 PM
share Share

पौड़ी में एक महीने के प्रशिक्षण के बाद छात्र छात्राओं ने गढ़वाली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। नन्हीं प्रतिभाओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। पौड़ी के संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में गढ़ज्योति सांस्कृतिक कलामंच के द्वारा पिछले 1 महीने से करीब 150 बच्चों को लोकनृत्य की बारिकियां सिखाई गई थी। कार्यक्रम में बच्चों ने बौड़ी गे बग्वाल, ग्वीराल फूल फूलीगे, भलु लगदू मेरु मुलुक स्वाणू रे, फ्वां बाग रे, भग्यानी बौ, तिलगा तेरी लंबी लटी सहित अनेक गीतों पर लोकनृत्य की मोहक प्रस्तुतियां दी। नौनिहालों को नृत्य निर्देशक गौरव नेगी, दीपक बिष्ट, अंकित नेगी व राहुल नेगी ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि नन्हें बच्चों को पहाड़ की संस्कृति से जोड़ने की दिशा में इस तरह के कार्यक्रम अहम साबित होंगे। उन्होंने गढ़ज्योति सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। कहा कि फाउंडेशन मुख्यालय में जल्द ही एक स्कूल खोलने जा रहा है। गढ़ज्योति सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ने पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों से कार्यशाला में शामिल करीब 150 बच्चों को गढ़वाली लोकनृत्य का प्रशिक्षण दिया। संस्था पिछले 13 सालों से नौनिहालों को लोकनृत्य की प्रस्तुति व महत्व को लेकर यह आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल व विपुल चंदोला ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी दामोदर प्रसाद मंमगाई, सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद चतुर्वेदी, संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, प्रसिद्ध लोक गायक अनिल बिष्ट, राम सिंह रावत, भक्ति शाह, पूर्व सभासद संगीता रावत, कौशल्या रौथाण आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें