Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीCDO has stopped in the works of mgnrega dugadda

सीडीओ ने रोके दुगड्डा में मनरेगा के काम

जिले के दुगड्डा ब्लाक में करीब 79 लाख के मनरेगा के कामों पर सीडीओ ने फिलहाल रोक लगा दी है। ये काम मानकों पर सही नहीं पाए गए थे जिस पर बीडीओ की रिपोर्ट के बाद सीडीओ ने रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीMon, 18 Sep 2017 03:36 PM
share Share

जिले के दुगड्डा ब्लाक में करीब 79 लाख के मनरेगा के कामों पर सीडीओ ने फिलहाल रोक लगा दी है। ये काम मानकों पर सही नहीं पाए गए थे जिस पर बीडीओ की रिपोर्ट के बाद सीडीओ ने रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि ब्लाक से जो पत्रावली मनरेगा के कामों से संबंधी भेजी गई है उसमें खामियां थी। इसके मद्देनजर मनरेगा से हुए इन कामों में भुगतान को फिलहाल रोक लगाते हुए तत्कालीन बीडीओ और लेखाकार से भी औचित्य पूर्ण स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीओ पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने दुगड्डा ब्लाक के 79 लाख के मनरेगा कामों पर रोक की पुष्टि की है। बताया है कि मानकों पर काम नहीं पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है। हालांकि इन कामों को नए सिरे से दुबारा किया जा सकता है। सीडीओ के मुताबिक पत्रावली में मानकों के नहीं हुए कामों को भी शामिल कर लिया गया था। लिहाजा तत्कालीन बीडीओ और लेखाकार का भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें