धुमाकोट में बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

रविवार की सुबह बमेड़ीसैण-कोटद्वार मार्ग पर इंटर कॉलेज अंदरोली के पास सड़क का पुश्ता टूटने से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक व एक यात्री घायल हो...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीSun, 18 Aug 2019 03:34 PM
share Share

रविवार की सुबह बमेड़ीसैंण-कोटद्वार मार्ग पर इंटर कॉलेज अंदरोली के पास सड़क का पुश्ता टूटने से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक व एक यात्री घायल हो गये। घटना सुबह पौने आठ बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते बस खाली थी। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टैक्सी द्वारा सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया गया। बारिश के कारण रास्ते में सड़क बाधित होने से दूसरी टैक्सी का इंतजाम करना पड़ा। सड़क बाधित होने से 108 आपातकालीन सेवा भी घटनास्थल जाने को अन्य मार्ग को तलाशती रही। सड़क बाधित होने से पुलिस टीम को भी मशक्कत करनी पड़ी। थाना धुमाकोट के प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल के बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रास्ते में मलबा गिरने से सड़क बाधित हो गई थी। बताया कि रविवार की सुबह बमेड़ीसैंण से कोटद्वार के लिए निकली बस कुछ दूरी पर जाने के बाद ही इंटर कालेज अंदरोली के निकट सड़क का पुश्ता टूटने से दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। बताया कि घटना में बस मालिक एवं कंडक्टर बलबीर सिंह नेगी (60), निवासी कोटद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चालक बचन सिंह (51)पुत्र देवीसिंह ग्राम भंवली, तहसील लैंसडौन, बस में सवार यात्री संजय सिंह (28), पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम अंदरोली तहसील धुमाकोट को घायल अवस्था में सीएचसी नैनीडांडा में उपचार हेतु लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया। रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल कुलदीप सिंह, मुकेश चंद्र, बृजेश मुरारी, देवेंद्र कुमार, राकेश गुसांई, दीपक चंद, पंकज जुगरान, राखी पंवार, कुसुम असवाल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें