Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsBus Accident in Pauri Compensation Process and Magistrate Inquiry Initiated

पौड़ी बस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

सीएम घोषणा के अनुसार दिया जा रहा है बस हादसे के पीड़ितों को मुआवजा इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल भी हो गए थे। सीएम ने भी बस ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 13 Jan 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on

पौड़ी-देहलचौरी मार्ग पर रविवार को हुए बस हादसे के पीड़ितों को मुआवाजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू की गई है। पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि इसके लिए 14 लाख की धनराशि तहसील पौड़ी को देते हुए इसका वितरण शीघ्र करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल भी हो गए थे। सीएम ने भी बस हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा शीघ्र देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। डीएम ने बताया कि सामान्य घायल को दस हजार, मृतक आश्रितों को दो-दो लाख सहित गंभीर घायल को एक लाख का मुआवाजा दिया जा रहा है। इसमें सीएम घोषणा के अनुसार भी मृतक और घायलों को आश्रितों को कुल चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि मुआवजा विरतण को लेकर चुनाव आयोग से भी परमिशन ले ली गई है। इस संबंध आयोग ने अनुमति दी है। लिहाजा इसमें किसी तरह की देरी नहीं की जा रही है। डीएम ने कहा कि बस हादसे के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद समय से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज से भी 5 घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की देखरेख में किया जा हा है। इसके लिए एसडीएम श्रीनगर को भी जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें