पौड़ी बस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू
सीएम घोषणा के अनुसार दिया जा रहा है बस हादसे के पीड़ितों को मुआवजा इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल भी हो गए थे। सीएम ने भी बस ह
पौड़ी-देहलचौरी मार्ग पर रविवार को हुए बस हादसे के पीड़ितों को मुआवाजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू की गई है। पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि इसके लिए 14 लाख की धनराशि तहसील पौड़ी को देते हुए इसका वितरण शीघ्र करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल भी हो गए थे। सीएम ने भी बस हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा शीघ्र देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। डीएम ने बताया कि सामान्य घायल को दस हजार, मृतक आश्रितों को दो-दो लाख सहित गंभीर घायल को एक लाख का मुआवाजा दिया जा रहा है। इसमें सीएम घोषणा के अनुसार भी मृतक और घायलों को आश्रितों को कुल चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि मुआवजा विरतण को लेकर चुनाव आयोग से भी परमिशन ले ली गई है। इस संबंध आयोग ने अनुमति दी है। लिहाजा इसमें किसी तरह की देरी नहीं की जा रही है। डीएम ने कहा कि बस हादसे के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद समय से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज से भी 5 घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की देखरेख में किया जा हा है। इसके लिए एसडीएम श्रीनगर को भी जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।