धुमाकोट में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा ठप
-उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है परेशानी
तहसील मुख्यालय धुमाकोट में ब्रॉडबैंड सेवा एक बार फिर पटरी से उतर गई है। पिछले एक सप्ताह से निगम की ब्राड बैंड सेवा के बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ रही है। साथ ही तहसील मुख्यालय में सरकारी, गैरसरकारी और व्यावसायिक कामकाज भी बाधित हो रहे हैं। निगम की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापार मंडल के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों में रोष है। दूरस्थ क्षेत्र तहसील मुख्यालय धुमाकोट में आए दिन बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा बाधित रहती है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी समस्या हल नहीं हो पा रही है। इसका खामियाजा स्थानीय उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है। सेवा के काम नहीं करने से जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल धुमाकोट के सदस्य हरीश रावत, दीपक रावत का कहना है कि ब्रॉडबैंड सेवा कई बार बाधित होती रहती है, लेकिन विभाग इसका कोई उचित समाधान नहीं कर रहा है। तहसील मुख्यालय पर सुदूर इलाकों से ग्रामीण पहुंचते हैं ,लेकिन ब्रॉडबैंड सेवा बाधित होने से उनके काम समय पर नहीं हो पाते हैं, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले एक सप्ताह से ब्रॉडबैंड से संबंधित सभी कार्य ठप पडे हैं। उपभोक्ताओं ने निगम से मांग की है कि ब्रॉडबैंड सेवा बहाल की जाए। बीएसएनएल के जेई रमेश भदूडी का कहना है कि धुमाकोट- थलीसैंण के बीच दो तीन स्थानों पर ओएफसी खराब होने से सेवा बाधित है इसे ठीक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।