Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीBR Modern School Projects Win First Place at CBSE Regional Science Exhibition

बीआर मॉडर्न स्कूल के दो प्रोजेक्ट आए प्रथम

पौड़ी। सीबीएसई रिजनल स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी में बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के दो प्रोजेक्टों ने पहला स्थान हासिल किया है। बीते शनिवार को स्कॉलर होम दे

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 17 Nov 2024 03:46 PM
share Share

सीबीएसई रिजनल स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी में बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के दो प्रोजेक्टों ने पहला स्थान हासिल किया है। बीते शनिवार को स्कॉलर होम देहरादून में आयोजित सीबीएसई विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई ने बताया कि सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की अनुप्रिया खर्कवाल और मानसी पंत का वाहिका प्रोजेक्ट प्रथम रहा । बताया कि यह प्रोजेक्ट अस्पतालों में ,होटल या अन्य जगह पर साफ, सफाई व दवाइयां ले जाने में उपयोग किया जा सकता है। साथ ही हवा में मौजूद छोटे- छोटे खतरनाक कणों को पहचानकर मोबाइल में अलर्ट भेज सकता है। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की दिया मलाशी और कक्षा 8 के अभिषेक खंडूड़ी का प्रोजेक्ट यूक्ति प्रथम रहा। बताया कि इस प्रोजेक्ट में मोबाइल के माध्यम से लेजर को घुमाकर कोण का पता किया जा सकता है। इन प्रोजेक्टों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है । प्रोजेक्टों को बनाने में शिक्षक इसमें गोपाल ममगांई का योगदान सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें