Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीBlue print ready for the development of Pauri Yashpal

पौड़ी के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार:यशपाल बेनाम

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा है कि पौड़ी के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। इस पर 11 अगस्त को बैठक कर चर्चा की जाएगी। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल सीएम से मुलाकात करेगा। बेनाम ने कहा...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीWed, 31 July 2019 05:39 PM
share Share

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा है कि पौड़ी के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। इस पर 11 अगस्त को बैठक कर चर्चा की जाएगी। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल सीएम से मुलाकात करेगा। बेनाम ने कहा कि पालिका के पास बजट है लेकिन जमीन की कमी के कारण काम धरालत पर नहीं उतर पा रहे हैं।

पौड़ी निर्माणाधीन बस स्टेशन के लिए जल्द ही 8 करोड़ के टेंडर लगाए जाएंगे। तीन सौ सोलर लाइट ओएनजीसी के माध्यम से लगाई जा रही है।बुधवार को पत्रकार वार्ता में बेनाम ने कहा कि स्वच्छ,सुंदर और सुव्यवस्थित शहर की थीम पर काम किया जा रहा है। घर-घर कूड़ा उठाने के लिए आउटसोर्स पर कार्मिक रखे गए हैं। ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जमीन की तलाश जारी है। पालिका एक ट्रांसपोर्ट सिटी बनाएगी। जिसमें पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं की जाएगी। बेनाम ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के बाद एक महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद विकास के लिए लड़ाई आर-पार की होगी। स्वच्छ पौड़ी, सुंदर पौड़ी के साथ ही सुव्यवस्थित पौड़ी बनाना उनकी संकल्पना है। कहा कि विकास कार्यों को तीन स्तरों मे विभाजित किया गया है। जिसमें पालिका स्तर, जिला प्रशासन स्तर व राज्य सरकार स्तर पर होने वाले कार्य शामिल हैं। बेनाम ने बताया कि पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में विभिन्न विभागों की 12 से अधिक स्थानों पर भूमि चिह्नित की गई है। मांडाखाल में जो 12 नाली भूमि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए चयनित की गई थी, उसमें फूलों की नर्सरी बनाई जाएगी जिससे रोजगार भी मिलेगा। बेनाम ने कहा कि 11 अगस्त को आम लोगों की बैठक आयोजित कर शहर के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। बैठक में स्थानीय लोग विकास के लिए सुझाव भी रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें