Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsBear Attack Injures Two Brothers in Garhwal Forest Division

पौड़ी के एकेश्वर में भालू के हमले में दो भाई घायल

गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज के दरखंड गांव में भालू ने दो भाइयों पर हमला किया। दोनों भाई बकरी चुगाने गए थे और गंभीर रूप से घायल हुए। घटना से गांव में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 7 Feb 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी के एकेश्वर में भालू के हमले में दो भाई घायल

गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज के दरखंड गांव के दो भाइयों पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों भाई बकरी चुगाने के लिए गांव के पास ही जंगल में गए थे। घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। वहीं, वन विभाग ने मौके पर टीम भेजकर गश्त बढ़ा दी है। दमदेवल रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को दरखंड गांव निवासी 54 वर्षीय राजेंद्र और 52 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद गांव के पास ही जंगल में बकरी चुगाने गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू भाग गया, लेकिन तब तक भालू ने दोनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एकेश्वर ब्लॉक के प्रशासक ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी ने बताया कि भालू के हमले में राजेंद्र के हाथ, जबड़े व सुरेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बताया कि दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 से सतपुली के हंस अस्पताल भेज दिया गया है। बताया कि भालू के हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए भालू के हमले से निजात दिलाने की मांग उठाई है। वहीं, दमदेवल रेंज के रेंजर राजेंद्र नेगी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही मौके पर टीम भेज दी गई है। घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें