Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsBaingvadi and Gadoli garbage

बैंग्वाड़ी और गड़ोली गदेरे में न फेंका जाए कूड़ा

पौड़ी नगरपालिका पर शहर का कूड़ा बैग्वाड़ी और गड़ोली के गदेरे में कूड़ा फेकने का आरोप लगाया है। डीएम से इस ओर मामले में कदम उठाने की मांग की गई है। ग्राम सभा अमकोटी के प्रधान संतलाल ने डीएम को दिए ज्ञापन...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीWed, 13 Dec 2017 04:50 PM
share Share
Follow Us on

पौड़ी नगरपालिका पर शहर का कूड़ा बैग्वाड़ी और गड़ोली के गदेरे में कूड़ा फेकने का आरोप लगाया है। डीएम से इस ओर मामले में कदम उठाने की मांग की गई है। ग्राम सभा अमकोटी के प्रधान संतलाल ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि नगरपालिका द्वारा शहर का कूड़ा बैंग्वाड़ी और गड़ोली के गदेरे में फेंका जा रहा है। जिससे यहां के सिंचित खेतों और प्राकृतिक स्त्रातों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने डीएम को इस मामले में पालिका को निर्देश देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें