आशीष के चयन पर जताई खुशी
पौड़ी। शहर से सटी गगवाडस्यूं घाटी के ननकोट गांव के आशीष रावत का दिल्ली पुलिस में पासिंग आउट परेड के बाद उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हुई हैं। उनका उ
शहर से सटी गगवाडस्यूं घाटी के ननकोट गांव के आशीष रावत का दिल्ली पुलिस में पासिंग आउट परेड के बाद उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हुई हैं। उनका उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ननकोट के स्थानीय ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल रावत ने बताया कि आशीष के दादा स्व. बलवंत सिंह भारतीय सेना में थे। सेना से सेवानिवृत्त के बाद उनका पूरा जीवन सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहा। आशीष के पिता उपेंद्र रावत दिल्ली में छोटी सी प्राइवेट नौकरी करते है और माता गृहणी हैं। आशीष की प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय ननकोट, इंटर तक की पढ़ाई पौड़ी में भगतराम मॉडल स्कूल पौड़ी में हुई। उनकी स्नातक की पढ़ाई गढ़वाल विवि परिसर पौड़ी में हुई। पौड़ी से दिल्ली तक का सफर आशीष द्वारा गांव से ही तय किया गया। बताया कि उपनिरीक्षक पद पर आशीष का चयन होने पर पूरी गगवाडस्यूं घाटी में खुशी बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।