पौड़ी में आशा फैसिलिटेटरों ने मांगा 30 दिन का मानदेय
पौड़ी। आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन ने विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की है। सोमवार को संगठन ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द स

आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन ने विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की है। सोमवार को संगठन ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्याएं हल करने की मांग उठाई। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आशा फैसिलिटेटरों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने, महिलाओं को स्वास्थ्य व प्रसव के संबंध में जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने, बच्चों का टीकाकरण करने का काम किया जा रहा है लेकिन पिछले लंबे समय से आशा फैसिलिटेटरों की समस्याएं हल नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम से आशाफैसिलिटेटरों को 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर 30 दिन का निश्चित मानदेय देने, स्टेशनरी व यात्रा भत्ता देने, पीएलए व बीएचएसएनसी व महिला आरोग्य समिति बैठक का 800 करने, सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत नियमावली से आच्छादित करने, प्रदेश में सभी आशा फैसिलिटेटरों को एक ही रंग की वर्दी देने, राज्यकर्मचारियों की तरह अवकाश की सुविधा देने, पल्सपोलियों डयूटी की धनराशि बढ़ाने, दुर्घटना या मृत्यु होने पर 10 लाख की धनराशि देने की मांग उठाई। आशा फैसेलिटेटरों ने सरकार से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है। इस मौके पर संघ की सचिव किरन चंदोला, संगीता पांडेय, संजू रावत, कृष्णा बिष्ट, ऊषा नेगी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।