Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsAnnual Sports Day at Satpuli College Champions Crowned in Various Events

शिवम, सपना, साहिल, सपना दौड़े सबसे तेज़

राजकीय महाविद्यालय सतपुली के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में छात्र वर्ग में साहिल असवाल और छात्रा वर्ग में सपना धस्माना ने चैंपियनशिप जीती। 100 मीटर दौड़ में शिवम कुमार और सपना धस्माना ने पहले स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 15 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
शिवम, सपना, साहिल, सपना दौड़े सबसे तेज़

राजकीय महाविद्यालय सतपुली के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बड़खोलू के मैदान में आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छात्र वर्ग में साहिल असवाल व छात्रा वर्ग में सपना धस्माना ने चैंपियनशिप प्राप्त की। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में शिवम कुमार पहले, कृष्णा असवाल दूसरे, शिवम नेगी तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग 100 मीटर दौड़ में सपना धस्माना पहले, साक्षी बिष्ट दूसरे, तनु तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में साहिल असवाल ने पहला, कृष्णा असवाल ने दूसरा व शिवम कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मी छात्रा वर्ग में सपना धस्माना पहले, साक्षी बिष्ट दूसरे, अनामिका तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक छात्र वर्ग में साहिल पहले, शिवम नेगी दूसरे व आकाश तीसरे, छात्रा वर्ग में कंचन पहले, पूनम दूसरे व साक्षी तीसरे स्थान पर रही। चक्का फेक प्रक्षेप में छात्र वर्ग में आकाश ने पहला, शिवम नेगी ने दूसरा, साहिल ने तीसरा, चक्का फेंक छात्रा वर्ग में सलोनी ने पहला, तनु ने दूसरा, साक्षी ने तीसरा, भाला फेंक छात्र वर्ग में साहिल असवाल पहले, सुमित सिंह दूसरे शिवम नेगी तीसरे स्थान पर रहे।

छात्रा वर्ग में साक्षी पहले, सलोनी दूसरे ,पूनम तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद छात्र वर्ग में कृष्णा असवाल, शिवम कुमार, साहिल असवाल, छात्रा वर्ग में सपना धस्माना, साक्षी, अनामिका क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर छात्रावर्ग में आंचल रावत विजयी रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने किया। इस मौके पर विमल रावत, डॉ कुमार विमल लखटकिया, प्रो. राकेश इष्टवाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें