एडीएम को बनाया वाररूम का नोडल अधिकारी
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएमओ कार्यालय में बनाए गए वार रूम के सुचारू संचालन के लिए एडीएम पौड़ी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके...
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएमओ कार्यालय में बनाए गए वार रूम के सुचारु संचालन के लिए एडीएम पौड़ी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डीएम ने होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए सिटी रिस्पांस व ब्लाक प्रतिक्रिया टीम में भी अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की है। डीएम पौड़ी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। जिले में संक्रमण की रोकथाम बनाए गए वाररूम में एडीएम डा.शिवकुमार बरनवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही होम आइसोलशन व क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए कोटद्वार में सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, पौड़ी में अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट, श्रीनगर में ईओ राजेश नैथानी, सतपुली में सुशीलचंद्र बहुगणा, जौंक में मोहन प्रसाद गौड़ व दुगड्डा में हर्षबर्धन रावत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा जिले के 15 ब्लाकों में भी होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए ब्लाक प्रतिक्रिया टीम तैनात की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।