Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीAdded electricity and water connection in Satpuli

सतपुली में बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़ा गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान लेने के बाद सयुंक्त चिकित्सालय सतपुली में चार माह से कटी बिजली पानी का कनेकशन...

हिन्दुस्तान टीम पौड़ीWed, 17 July 2019 04:56 PM
share Share

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान लेने के बाद सयुंक्त चिकित्सालय सतपुली में चार माह से कटे बिजली-पानी का कनेक्शन जुड़ा। स्थानीय पीएलवी पुष्पेन्द्र राना ने इस मामले को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक बैठक में प्रमुखता से उठाया। जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए सचिव/ सिविल सीनेयर जज संदीप तिवारी ने 26 अप्रैल को स्थानीय निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने मौके पर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें सतपुली में आधार केंद्र न होना और सरकारी अस्पताल में बिजली-पानी के कनेक्शन के कटे होने प्रमुख समस्या बताई । जिसका सचिव के द्वारा संज्ञान लेते हुए मॉनिटरिंग सेल की मीटिंग में जिलाधिकारी को अवगत करवाया। जिसके बाद संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़ा गया। विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों को इलाज, प्रसव आदि स्वास्थ्य हेतु पाटीसैन , हंस हॉस्पिटल और कोटद्वार जाना पड़ रहा था। तीनों समस्याओं का पूरा होने पर लोगों ने सचिव संदीप तिवारी और पीएलवी पुष्पेन्द्र राणा का आभार जताया। जिसमे डब्बल मियाँ, सरत सिंह, मालिक राज डोबरियाल, विनोद चौहान, जगदम्बा डंगवाल, धीरेन्द्र नेगी, दीपक प्रसाद, सूरज सिंह आदि ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें