Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsAdd names to the voter list of the assembly

विधानसभा की वोटर लिस्ट में जोड़े नाम

जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले की पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडोन, कोटद्वार, चौबट्टाखाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 18 Dec 2019 03:05 PM
share Share
Follow Us on

जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले की पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडोन, कोटद्वार, चौबट्टाखाल और यमकेश्वर विधानसभा में फोटोयुक्त वोटर लिस्ट को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाने को लेकर हर मतदेय स्थल पर 15 जनवरी तक बीएलओ के द्वारा वोटर लिस्ट बनाई जाएगी। बताया कि इस अवधि के दौरान हर विधानसभा के हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल, तहसील स्तर व जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क कर वोटर लिस्ट में नाम अंकित करवाया जा सकता है। बताया कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर रहे युवा जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वे अपना नाम विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के लिए संबंधित मतदेय स्थल के बीएलओ में माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बताया कि यदि किसी वजह से वोटर या उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम विधानसभा की वोटरलिस्ट में नहीं है तो वह इस अवधि में वोटरलिस्ट में नाम अंकित करवा सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें