चुनाव ड्यूटी में लगे 242 कार्मिकों ने किया मतदान
पौड़ी। निकाय चुनाव में तैनात 242 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। जिले के सात निकाय क्षेत्
निकाय चुनाव में तैनात 242 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। जिले के सात निकाय क्षेत्रों में आरओ ने 313 पोस्टल बैलेट जारी किए थे। जिनमें 242 कार्मिकों ने मतदान किया है। नगर निगम कोटद्वार में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। जबकि नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में किसी ने मतदान नहीं किया। पौड़ी में मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का उपयोग भी किया। मतपत्र नोडल अधिकारी व पीडी डॉ. विवेक उपाध्याय ने बताया कि निकाय चुनाव में तैनात कार्मिकों में 313 ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया था। जिन्हें संबंधित क्षेत्र के आरओ ने पोस्टल बैलेट जारी किया। उन्होंने बताया कि 242 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर लिया है। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार में सबसे ज्यादा 121 मत पड़े हैं। इसके बाद नगर निगम श्रीनगर में 66, नगर पालिका पौड़ी में 48, नगर पालिका दुगड्डा में 2, नगर पंचायत थलीसैंण में 4, नगर पंचायत सतपुली में 1 कार्मिक ने वोट किया है। जबकि नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में किसी कार्मिक ने मतदान नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।