गेस्ट टीचरों की हुई काउंसलिंग
पौड़ी। जिले में गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग के बाद भी कला और विज्ञान विषयों को मिलाकर अभी भी दो सौ पद प्रवक्ताओं के खाली है। हालांकि गेस्ट टीचर जिस भी का
जिले में गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग के बाद भी कला और विज्ञान विषयों को मिलाकर अभी भी दो सौ पद प्रवक्ताओं के खाली हैं। जिले में कला के विभिन्न विषयों के 175 तो साइंस में जीव विज्ञान में 4, भौतिक और गणित में 2 अंग्रेजी में 7 सहित रसायन में 9 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल ने बताया कि बीते शनिवार को ज़िले में कला के विभिन्न विषयों के लिए गेस्ट टीचरों की काउंसलिंग आयोजित की गई। इसमे 132 में से केवल 44 गेस्ट टीचर्स ही आए। जबकि 88 अनुपस्थित रहे। काउंसलिंग में मौजूद गेस्ट टीचरों की सूची बनाते हुए डीएम को अनुमोदन के लिए भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।