इन लड़कियों ने पार कर दी थी हद, हरिद्वार में गंगा किनारे गंदे वीडियो बनाने वालों पर ऐक्शन
वह दोनों लड़कियां आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई, जिनके कई अश्लील और खतरनाक वीडियो काफी लंबे समय से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे थे। गंगा किनारे रीलबाजी करने वाली दो लड़कियों और उसके दोस्तों को हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है।
वह दोनों लड़कियां आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई, जिनके कई अश्लील और खतरनाक वीडियो काफी लंबे समय से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे थे। गंगा किनारे रीलबाजी करने वाली दो लड़कियों और उसके दोस्तों को हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है। ना सिर्फ इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बल्कि अकाउंट भी डिलीट कराया जा रहा है। हरिद्वार पुलिस ने टीम के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो लड़कियां शामिल हैं।
प्रीति मोर्या नाम के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आईडी पर इस तरह के वीडियोज की भरमार है। प्रीति नाम की लड़की इसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर चला रही थी। हरिद्वार और आसपास के इलाकों में ये रील बनाते थे और फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता था। प्रीति और उसके दोस्तों ने अधिकतर वीडियो गंगा घाट पर या फिर नहर किनारे बनाए हैं। इनमें कई बेहद अश्लील हैं तो कई में खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हुए इन्हें देखा जा सकता है। केवल इंस्टाग्राम पर इनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। यूट्यूब पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
पिछले दिनों प्रीति और उसके दोस्तों के कई अश्लील और खतरनाक स्टंट वाले वीडियो वायरल हुए थे। कई लोगों ने हरिद्वार पुलिस को टैग करते हुए इन पर ऐक्शन की मांग की थी। लोगों ने गंगा किनारे अश्लीलता फैलाने पर बेहद नाराजगी जाहिर की थी। अब हरिद्वार पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार पुलिस ने इनकी करतूत और गिरफ्तारी पर एक 'रील' शेयर किया। हरिद्वार पुलिस ने एक्स पर वीडियो के साथ लिखा, 'अश्लील व जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत ले डूबी, मुकदमा दर्ज, हुए गिरफ्तार। अश्लीलता फैला कर कमाए 528K फॉलोवर हुए धड़ाम...अकाउंट डिलीट। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में हदें पार कर रहे युवा, जनता ने पुलिस कार्रवाई को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।