Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़no power cut on diwali in dehradun whatsapp monitoring engineers on alert mode

देहरादून में दिवाली पर नहीं होगा पावर कट, व्हाट्सऐप से निगरानी; अलर्ट मोड पर इंजीनियर

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में दीपावली पर बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किया गया है। इसके जरिए दीवाली में बिजली सप्लाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। एमडी अनिल कुमार ने ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 31 Oct 2024 11:26 AM
share Share

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में दीपावली पर बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किया गया है। इसके जरिए दीवाली में बिजली सप्लाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। एमडी अनिल कुमार ने ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। दीवाली पर बिजली सप्लाई सिस्टम दुरुस्त बनाए रखना हमेशा यूपीसीएल के लिए टेड़ी खीर साबित हुआ है।

लोड बढ़ने पर बिजली लाइन ट्रिप होने के साथ फॉल्ट आ जाते हैं। इस समस्या से निपटने को एमडी ने सभी इंजीनियरों को अगले कुछ दिन अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। व्हाट्सऐप ग्रुप पर सभी जिम्मेदार इंजीनियरों को जोड़ा गया है। दीवाली के लिए बनाए गए स्पेशल कंट्रोल रूम से अलग से नजर रखी जाएगी। यहां नोडल अफसर मयूर देव सिंह शिकायतों का निस्तारण कराएंगे। 1912 पर शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था होगी। नियमित रूप से अनुरक्षण कर रही कार्यदायी एजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पानी के बिल ऑनलाइन भरने की व्यवस्था ठप, लोग परेशान

त्योहारी सीजन में नत्थनपुर, रिंग रोड और नेहरूग्राम समेत दर्जनों इलाकों के उपभोक्ता पानी का बिल जमा करने के लिए चक्कर काट रहे हैं। ऑनलाइन सेवा अचानक ठप होने से उपभोक्ताओं के सामने यह दिक्कत आई है। करीब 20 हजार उपभोक्ताओं से जुड़े इस मामले में अफसर चुप्पी साधे बैठे हैं।

अर्द्ध नगरीय क्षेत्रों के लिए जल संस्थान की विश्व बैंक परियोजना के तहत 67 लाख की योजना से 20 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। एक-दो हफ्ते से ऑनलाइन बिल भरने में उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है। नत्थनपुर के विकास नेगी ने बताया कि उन्होंने 1200 रुपये की धनराशि जमा करने का प्रयास किया। पैसा तो कट गया, लेकिन सक्सेसफुल का मैसेज नहीं आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें