सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं होना होगा परेशान, उत्तराखंड में जल्द होगी 600 डॉक्टरों की भर्ती
- उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जल्द 596 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। साथ ही एमबीबीएस छात्रों को बीमा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जल्द 596 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। साथ ही एमबीबीएस छात्रों को बीमा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में यह घोषणाएं कीं।
दून मेडिकल कॉलेज में मंगलवार शाम को बैच-2024 के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
कॉलेजों में 53 प्रोफेसर, 103 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 440 असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर निकट भविष्य में नियमित नियुक्ति की जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में पीजी की सौ-सौ सीटें होंगी।
फैकल्टी के साथ मेडिकल छात्रों की भी बॉयोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य होगी। संविदा डॉक्टरों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भी मांगा है। मंत्री ने कहा कि मेडिकल छात्रों को बीमा की सुविधा देने को निदेशालय व कॉलेजों के अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ें। मरीजों की बेहतरी को काम व मानवता की सेवा करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।