गंगा-सहायक नदियों में प्रदूषण पर NGT का ऐक्शन, देहरादून-हरिद्वार समेत 6 STP की होगी जांच
- छह एसटीपी की पड़ताल के निर्देश दिए हैं। इनमें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, श्रीनगर, हरिद्वार व देहरादून के एसटीपी शामिल हैं।जल संस्थान की सीजीएम नीलिमा गर्ग ने सोमवार को बताया कि सभी एसटीपी की पड़ताल कराने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड में एसटीपी का प्रदूषित पानी, गंगा और सहायक नदियों में गिरने को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) की सख्ती के बाद पेयजल एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। जल संस्थान ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) की रिपोर्ट के आधार पर ऐक्शन प्लान बनाया है।
इसके तहत छह एसटीपी की पड़ताल के निर्देश दिए हैं। इनमें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, श्रीनगर, हरिद्वार व देहरादून के एसटीपी शामिल हैं।जल संस्थान की सीजीएम नीलिमा गर्ग ने सोमवार को बताया कि सभी एसटीपी की पड़ताल कराने का निर्णय लिया गया है।
सभी जिलों को यूपीसीबी की रिपोर्ट भेजकर जवाब मांगा गया है। यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि सभी एसटीपी से निकलने वाला पानी हर हाल में मानकों के अनुरूप हो। मालूम हो कि ‘हिन्दुस्तान’ ने अपने 15 नवंबर के अंक में एसटीपी से निकलने वाले प्रदूषित पानी को लेकर यूपीसीबी की रिपोर्ट का खुलासा किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।