Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़new flyover at datkali mandir will be connected to delhi dehradu expressway

डाटकाली मंदिर के लिए बनेगा नया फ्लाईओवर, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा; क्यों पड़ी जरूरत

देहरादून में डाटकाली मंदिर के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसे सीधे दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ दिया जाएगा। सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहन यूटर्न लेते हुए नए फ्लाईओवर के रास्ते सीधे डाटकाली मंदिर तक जा सकेंगे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 16 Jan 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
डाटकाली मंदिर के लिए बनेगा नया फ्लाईओवर, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा; क्यों पड़ी जरूरत

देहरादून में डाटकाली मंदिर के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसे सीधे दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ दिया जाएगा। सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहन यूटर्न लेते हुए नए फ्लाईओवर के रास्ते सीधे डाटकाली मंदिर तक जा सकेंगे। इससे इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक भी बाधित नहीं होगा।

बता दें कि दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे गणेशपुर से आशारोड़ी तक पूरी तरह तैयार है। अब इसके उद्घाटन की तैयारी है। इसके बाद यहां वाहनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। लेकिन, समस्या यह है कि इस एक्सप्रेस-वे को पार करके डाटकाली मंदिर जाना मुश्किल हो जाएगा। इससे यहां न केवल ट्रैफिक थमेगा, बल्कि सड़क हादसे का भी खतरा रहेगा। लिहाजा, इसके समाधान के लिए एनएचएआई ने डाटकाली में 70 मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम शुरू कर दिया है, इसके लिए पिलर बनने लगे हैं।

करीब तीस करोड़ रुपये की लागत का यह दो लेन फ्लाईओवर मार्च तक बनकर तैयार होगा। एनएचएआई के साइट इंजीनियर रोहित पंवार के अनुसार, यहां फ्लाईओवर बन जाने के बाद डाटकाली मंदिर जाने वाले वाहनों को इस एक्सप्रेस-वे क्रॉस नहीं करना पड़ेगा। वे सीधे यूटर्न लेकर फ्लाईओवर के रास्ते मंदिर तक जा सकेंगे।

डाटकाली मंदिर क्षेत्र में तैयार हो चुकी है सुरंग

डाटकाली मंदिर क्षेत्र में 340 मीटर लंबी सुरंग तैयार हो चुकी है। यही नहीं, गणेशपुर से डाटकाली मंदिर क्षेत्र तक बरसाती नदी के ऊपर 12 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनकर तैयार है, जिसको जंगली जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है। यह राजाजी पार्क क्षेत्र से होकर गुजरता है।

एक्सप्रेसवे से दो शहरों का सफर सुगम होगा

बता दें कि दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पूरी तरह खुलने के बाद दोनों शहरों के बीच दूरी 210 किमी रह जाएगी। अफसरों का दावा है कि यह सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होगा। अभी दिल्ली जाने में छह घंटे लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें