Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालYouth who threatens High Court Registrar General jailed

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को धमकी देने वाले युवक को जेल

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 17 Feb 2020 08:25 PM
share Share

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बीती 17 दिसंबर 2019 को इस संबंध में मल्लीताल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष दिसंबर माह में तहरीर दी गई थी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संघल को इसमें वादी बनाया गया था। जिसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल बोनाल को फोन तथा एसएमएस के जरिए गाली गलौज की जा रही है। यही नहीं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही धमकी भी दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल कोतवाली के एसआई दीपक बिष्ट को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया। जांच के दौरान पता पता चला कि संबंधित फोन तथा मैसेज मोहन नगर पलवल हरियाणा निवासी मनीष वर्मा की ओर से किए गए हैं। पुलिस ने दबिश दी तो उक्त युवक एसएसपी यूपी समेत अन्य को भी पूर्व में धमकी देने के आरोप में जेल में पाया गया। इधर सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें