हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को धमकी देने वाले युवक को जेल
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया...
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बीती 17 दिसंबर 2019 को इस संबंध में मल्लीताल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष दिसंबर माह में तहरीर दी गई थी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संघल को इसमें वादी बनाया गया था। जिसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल बोनाल को फोन तथा एसएमएस के जरिए गाली गलौज की जा रही है। यही नहीं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही धमकी भी दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल कोतवाली के एसआई दीपक बिष्ट को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया। जांच के दौरान पता पता चला कि संबंधित फोन तथा मैसेज मोहन नगर पलवल हरियाणा निवासी मनीष वर्मा की ओर से किए गए हैं। पुलिस ने दबिश दी तो उक्त युवक एसएसपी यूपी समेत अन्य को भी पूर्व में धमकी देने के आरोप में जेल में पाया गया। इधर सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।