पुलिस से अभद्रता पर बाइक सीज
नैनीताल के मल्लीताल में एक युवक को बिना ड्राइविंग लाइसेंस बाइक चलाना महंगा पड़ा। पुलिस ने दस्तावेज मांगे, तो वह अभद्रता करने लगा और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोककर बाइक सीज कर दी। आरोपी फैज के...
नैनीताल। मल्लीताल में शनिवार एक युवक को बिना ड्राइविंग लाइसेंस बाइक चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उससे दस्तावेज मांगे, तो वह अभद्रमा कर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे रोककर बाइक सीज कर दी। टीएसआई हरीश फर्त्याल और कांस्टेबल अमित आर्य मल्लीताल में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर तेजी से कट मारकर भागने लगा। जिसे मस्जिद चौराहे पर रोक लिया। जब उससे ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा, तो उसने अभद्रता शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा और वहां से भाग निकला, थोड़ी देर बाद उसे पकड़ लिया। टीएसआई फर्त्याल ने बताया कि रुद्रपुर निवासी फैज के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी बाइक सीज कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।