Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsWorkshop on Intellectual Property Rights Organized by Biotechnology Department

उत्कृष्ट शोध को वित्तीय सहायता मिलेगी: कुलपति

कार्यशाला - कुविवि के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला हुई - मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डीएस रावत ने किया शुभारंभ भीमताल, सं

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 19 Feb 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट शोध को वित्तीय सहायता मिलेगी: कुलपति

कार्यशाला - जैव प्रौद्योगिकी विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार पर कराई कार्यशाला

- कुविवि के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डीएस रावत ने किया शुभारंभ

भीमताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर में जैव प्रौद्योगिकी विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार सैल ने उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर कार्यशाला कराई। शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डीएस रावत ने किया।

कुलपति ने विद्यार्थियों को बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि शोध और आविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा जो नवीन तकनीक और खोज के क्षेत्र में कार्य करेंगे। आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संतोष कुमार ने बौद्धिक संपदा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डॉ. राजू तिवारी ने पेटेंट प्रणाली को सरल बनाने की जानकारी दी। कार्यशाला संयोजक प्रो. वीना पांडे ने बताया कि इसका उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को बौद्धिक संपदा अधिकार की बुनियादी जानकारी देना है। परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, प्रबंध अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह, डीन एक्सटर्नल अफेयर्स प्रो. अर्चना नेगी साह, जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रो. तपन नैनवाल, डॉ. रिशेंद्र कुमार, डॉ. संतोष उपाध्याय, मंजू तिवारी, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, हीरा किरौला, प्रेम बिष्ट, आनंद सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें