Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालWoman dies of heart attack corona confirmed in checkup

हार्ट अटैक से महिला की मौत, चेकअप में कोरोना पुष्टि

बीडी पांडे जिला अस्पताल में शनिवार को बुखार की शिकायत को लेकर एक महिला चेकअप कराने आई थी। लगभग 10.30 बजे वह अचानक अस्पताल परिसर में चक्कर आने के कारण गिर गई। समीप में खड़े लोंगों की मदद से स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 3 Oct 2020 06:22 PM
share Share

आवागढ़ की नीलम पटवा (58) पत्नी श्यामलाल पटवा बुखार की शिकायत पर शनिवार को चेकअप कराने बीडी पांडे अस्पताल आई। इस दौरान करीब 10.30 बजे अचानक वह गश खाकर अस्पताल परिसर में गिर गई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे लेकर आपातकालीन सेवा कक्ष में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं चिकित्सक डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव डॉ.अनिरुद्ध गंगोला ने बताया महिला मौत हार्ट अटैक से हुई। परिजनों ने बताया वह एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित थी। उसका घर पर ही उपचार चल रहा था। इसके बाद महिला की कोरोना जांच की गई। पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है। कोरोना जांच में महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम के पाइंस स्थित श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया महिला के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें