Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालVillagers Protest Lack of Development in Bhumiadhar Area During MGNREGA Meeting

भूमियाधार के ग्रामीणों ने बैठक में किया हंगामा

नैनीताल के भूमियाधार क्षेत्र में मनरेगा की समीक्षा बैठक में ग्रामीणों ने विकास कार्यों की कमी को लेकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में कोई भी कार्य नहीं हुआ है और विधायक के गृह क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 16 Nov 2024 07:49 PM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। भूमियाधार क्षेत्र में शनिवार को मनरेगा के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान विकास कार्यो से नाखुश ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद किसी तरह उन्हें शांत किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पिछले कई सालों से एक भी विकास कार्य नहीं किया गया।

बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा के तहत कोई भी कार्य बीते 10 सालों में नहीं हुआ। कागजों में करवाई तो की गई है, मगर धरातल में कोई भी काम नहीं हुए। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक का गृह क्षेत्र होते हुए भी यहां 5 सालों में कोई भी कार्य नहीं किया गया है। तल्ला भूमियाधार में सड़क तो बनी, मगर उसमें सीसी का कार्य नहीं हो सका। कुछ कार्य पूर्व विधायक संजीव आर्य की ओर से किए गए थे। लेकिन उसके बाद यहां कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कई बार विधायक से इस बारे में कहा। लेकिन विधायक की ओर से भी संज्ञान नहीं लिया गया। वार्ड मेंबर मोहित कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में मनरेगा की ओर से एक दीवार प्रस्तावित की गई थी, कागजों में पूरी कार्रवाई की गई है। जिसका बजट भी प्रस्तावित हो चुका है। मगर दीवार अभी तक नहीं बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में घोटाले किए जा रहे हैं। बैठक में बीडियो एलडी आर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी बीना बेनवाल, ग्राम प्रधान अनीता आर्य, पूर्व ग्राम प्रधान मीनाक्षी टम्टा, गौरव बिष्ट, नीम आर्य, संगीता, अजय बिष्ट, सरोज बिष्ट, संजय कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें