Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsUttarakhand Protest Demands Dismissal of Minister Premchand Agarwal

आंदोलनकारियों ने की मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग

सौंपा ज्ञापन आंदोलनकारियों ने की मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग आंदोलनकारियों ने की मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग आंदोलनकारियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 10 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
आंदोलनकारियों ने की मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग

नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल हटाने की मांग की गई। संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो राज्य आंदोलनकारी प्रदेश की जनता को एकजुटकर जन आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने से पहले डीएम कार्यालय के पास सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने की। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने किया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी गणेश सिंह बिष्ट, शाकिर अली, कंचन चंदोला, डॉ. सुरेश डालाकोटी, मुकेश जोशी मंटू, महेश चंद्र जोशी, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।