Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsUttarakhand Government Offers 60 Subsidy for New Apple Orchards

साठ फीसदी अनुदान में स्थापित कर सकेंगे सेब के बागान

उत्तराखंड सरकार किसानों को सेब के नए बागान स्थापित करने के लिए 60 फीसदी अनुदान देगी। योजना के तहत अल्ट्रा टेक और हाईब्रिड पौधे लगाए जाएंगे। किसानों को अपने पसंद के पौधे खरीदने होंगे और बिल उद्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 13 Dec 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। उद्यान विभाग किसानों को सेब के नए बागान स्थापित करने के लिए 60 फीसदी अनुदान देगा। शेष 40 फीसदी लाभार्थी को खुद वहन करना होगा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार की मिशन एप्पल स्कीम के तहत सेब के अल्ट्रा टेक, हाइटेक, हाईब्रिड पौधे लगाए जाएंगे। एक हेक्टेयर भूमि पर दो से तीन हजार पौधे लगाए जा सकेंगे। दिसंबर में लगने के बाद पौधे जून-जुलाई तक फल देने लगते हैं। योजना के तहत किसान अपनी पंसद की पंजीकृत नर्सरी, फर्म या हिमाचल से अच्छी क्वालिटी के पौधे खरीद सकेंगे। जिसका बिल उद्यान विभाग को देना होगा, ताकि अनुदान राशि का भुगतान मिल सके। मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल रजनी सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक योजना के लिए 37 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी स्वीकृत कर लिए हैं। बजट की कोई कमी नहीं है। किसान आगे भी आवेदन कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें