Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsUttarakhand Asha Health Workers Union Submits Memorandum to CM on International Women s Day

आशाओं ने मानदेय तय करने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

नैनीताल में आशा हेल्थ वर्कर यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आशाओं की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। आशाओं ने चेताया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 8 March 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
आशाओं ने मानदेय तय करने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

नैनीताल। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम को ज्ञापन भेजा। बीडी पांडे जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में आशाओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।

आशाओं ने कहा कि राज्य में आशा वर्कर्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दे रहीं हैं। ऐसे में उनकी तमाम तरह की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। चेताया कि यदि मांगों पर ध्यान न दिया गया तो आशाएं राज्य व्यापी आंदोलन को बाध्य होंगी। ज्ञापन देने वालों में यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, प्रेमा अधिकारी, निर्मला चंद्रा, चंद्रा सती, प्रभा बिष्ट, नीलम बिष्ट, शांति आर्या, कमला बिष्ट, सुधा आर्या, ममता आर्या, पूनम आर्या आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें