Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsTragic Accident in Betalghat Woman Dies After Falling into Deep Ravine While Collecting Grass

घास काटने जंगल गई महिला खाई में गिरी, मौत

बेतालघाट के रोपा गांव में एक महिला घास काटने जंगल गई थी, जहाँ पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गई। उसे सीएचसी ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 7 Oct 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

बेतालघाट, संवाददाता। रोपा गांव में रविवार शाम घास काटने जंगल गई एक महिला का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी। जिसे परिजन व ग्रामीण सीएचसी बेतालघाट ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। इधर सीएम पुष्कर धामी के बेतालघाट दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें पहाड़ की असुविधाओं का दर्द बयां कर अस्पताल में सुविधाएं दुरूस्त करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी मुरलीधर सांगुड़ी रोज की तरह घास काटने जंगल गई थी। अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। जहां से उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शेखर दानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को सीएम पुष्कर धामी से भेंट की। कहा कि बेतालघाट सीएचसी में सुविधाओं के आभाव के चलते महिला को समय पर उपचार नहीं मिल पाया। समय पर एम्बुलेंस नहीं आने से महिला की जान गई है। करीब एक घंटे तक महिला इलाज के लिए तड़पती रही। जिसके बाद महिला ने हल्द्वानी जाते समय एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें