वीकेंड पर भवाली जाम, कैंची के लिए शटल सेवा दौड़ाई
भवाली में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही। हजारों लोग कैंची धाम के दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे भवाली में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के...
भवाली, संवाददाता। वीकेंड पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। इससे भवाली नगर के व्यापारी और आम लोग खासा परेशान हैं। शनिवार को कैंची धाम में हजारों की संख्या में पर्यटक दर्शन को उमड़े। जिसके चलते भवाली में पर्यटक वाहनों से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। भवाली से कैंची तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। कोतवाली पुलिस को हालात काबू में करने के लिए सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास से 20 शटल सेवाएं चलानी पड़ी।
वीकेंड के चलते शनिवार को अल्मोड़ा एनएच में जाम लगता रहा। भवाली बाजार में जाम में वाहन रेंगते रहे। दो दिन की छुट्टी होने से भारी संख्या में पर्यटक नीब करौरी बाबा के दर्शनों को पहुंचे। मंदिर में भीड़ बढ़ने और कैंची पार्किंग फुल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास से 20 शटल सेवा चलाई। इसके बाद जाम की स्थिति सामान्य हो सकी। सुबह से जाम लगने से व्यापारी परेशान रहे। हालांकि पर्यटकों के आने से होटल कारोबारी खुश नजर आए। नगर के 80 फीसदी होटल पूरी तरह पैक रहे। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि लगातार भीड़ बढ़ने से होटल कारोबार ठीक रहा। कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि भीड़ बढ़ने से 20 वाहन शटल सेवा में चलाए। 400 वाहनों को सेनिटोरियम बाईपास में खड़ा कर लोगो को शटल से दर्शन को भेजा गया। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने बताया कि सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन किये। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।