Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालTraffic Disruption on Bhawali-Almora Highway Due to Landslides

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले बड़े वाहन

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यातायात सुचारू नहीं हो सका है। बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है, जिससे यात्रियों को लंबा और महंगा सफर करना पड़ रहा है। एनएच ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 24 Nov 2024 06:30 PM
share Share

गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में क्वारब की अति संवेदनशील पहाड़ी से गिर रहे मलबे की वजह से यातायात अब भी पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हो सका है। बड़े वाहनों की इस मार्ग पर आवाजाही अब भी शुरू नहीं हो सकी है। रविवार को लगातार नौवें दिन भी बसों की गैरमौजूदगी दिखी। नौ दिन बीत जाने के बावजूद भी एनएच में बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होने से काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। यात्रियों को हल्द्वानी से रानीखेत घूमकर अल्मोड़ा पहुंचना पड़ रहा है। जिससे तीन घंटे का सफर पांच घंटे में पूरा हो रहा है। इससे न केवल समय अधिक लग रहा है, बल्कि किराया भी अतिरिक्त देना पड़ रहा है। क्वारब पुल के पास 200 मीटर हिस्से में एक ओर पहाड़ी से मलबा रुक रुककर लगातार गिर रहा है। वहीं, कोसी नदी की ओर सड़क का धंसाव होने से बड़े वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। मलबे की सफाई के लिए एनएच ने जेसीबी तैनात की हैं। हालांकि छोटे वाहनों के लिए सड़क खुलने से यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें