Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsTiger Terror Rising in Ramgarh Villagers Demand Traps Amid Increasing Threat
वन विभाग से की पिंजरा लगाने की मांग
भवाली में रामगढ़ क्षेत्र में बाघ का आतंक बढ़ रहा है। शनिवार को वन दरोगा ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी ने गश्त...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 11 Jan 2025 08:17 PM
भवाली। रामगढ़ में लगातार बाघ का आतंक बढ़ रहा है। शनिवार को वन दरोगा ब्रजेश विश्वकर्मा टीम के साथ भियालगांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने को कहा। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जीतू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि लगातार क्षेत्र में टीम गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। इस दौरान सरपंच भियालगांव किशन राम, नन्द किशोर, राजेंद्र प्रसाद, महेश, महेंद्र सिंह, कमल नेगी, सुंदर लाल, पूर्व प्रधान चंदू लता, तुलसी देवी, भावना देवी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।