तीन दुकानों से चोरी का खुलासा
लालकुआं। गौला रोड स्थित सेचुंरी मुख्य गेट के सामने 2 दिन पूर्व तीन दुकानों...
लालकुआं। गौला रोड स्थित सेचुंरी मुख्य गेट के सामने 2 दिन पूर्व तीन दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हजारों की नगदी और चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि दो दिन पूर्व गौला रोड स्थित यश पान भंडार सहित दो अन्य दुकानों से चोरों ने हजारों की नगदी, बीड़ी, सिगरेट सहित हजारों रुपये का समान चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामले में सर्विलांस और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से राजू कश्यप उर्फ चपटा पुत्र स्वामी दयाल निवासी संजय नगर, असरद खान निजाम उर्फ गुड्डू पुत्र अजीम खान निवासी लाईनपार संजय नगर रेलवे फाटक, सुमित सिंह उर्फ पुतु पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मौहल्ला को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से चोरी का सामान और 3700 की नगदी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे नशे के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनका किच्छा निवासी चौथा साथी अभी फरार है।
जुआ खेल रहे चार युवक दबोचे
लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने निकटवर्ती खेल मैदान में जुआ खेल रहे चार युवकों को पकड़ कर उनका जुआ एक्ट में चालान किया है। आरोपियों के पास लगभग 3 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निकटवर्ती खेल के मैदान पर जुआ खेल रहे चार युवकों को ताश के पत्ते, 2950 रुपये के साथ दबोचा। उक्त चारों को गिरफ्तार करते हुए उनका 13 जुआ अधिनियम के तहत चालान किया। बाद में कोतवाली से ही निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।