शादी समारोह में गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत
नैनीताल में शादी समारोह में गए युवक जितेंद्र आर्य का शव संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस ने शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना ग्राम प्रहरी ने दी थी। परिजनों ने बताया कि...
नैनीताल, संवाददाता। शादी समारोह में गए एक युवक का शव रविवार को ज्योलीकोट चौकी क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने युवक की शिनाख्त बेलुवाखान निवासी 36 वर्षीय जितेंद्र आर्य के रूप में की। एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रहरी सुमित जोशी ने रविवार सुबह ज्योलीकोट पुलिस को नंबर एक बैंड पर एक युवक के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई अविनाश मौर्य, कांस्टेबल मलकीत कंबोज, कांस्टेबल चनी राम ने देखा कि सड़क किनारे बने पैराफिट के पास एक व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा है। जांच करने पर पता चला उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के गांवों को सूचित कर मृतक के परिजनों को बुलाया। परिजनों ने मृतक की पहचान जितेंद्र आर्य पुत्र जगदीश चंद्र के रूप में की। उन्होंने बताया कि जितेंद्र वहीं पास में बीते शनिवार शाम शादी समारोह में शामिल होने गया था। लेकिन वह रात घर नहीं लौटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।