Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsSuspicious Death of Youth Found at Wedding Venue in Nainital

शादी समारोह में गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत

नैनीताल में शादी समारोह में गए युवक जितेंद्र आर्य का शव संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस ने शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना ग्राम प्रहरी ने दी थी। परिजनों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 19 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। शादी समारोह में गए एक युवक का शव रविवार को ज्योलीकोट चौकी क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने युवक की शिनाख्त बेलुवाखान निवासी 36 वर्षीय जितेंद्र आर्य के रूप में की। एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम प्रहरी सुमित जोशी ने रविवार सुबह ज्योलीकोट पुलिस को नंबर एक बैंड पर एक युवक के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई अविनाश मौर्य, कांस्टेबल मलकीत कंबोज, कांस्टेबल चनी राम ने देखा कि सड़क किनारे बने पैराफिट के पास एक व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा है। जांच करने पर पता चला उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के गांवों को सूचित कर मृतक के परिजनों को बुलाया। परिजनों ने मृतक की पहचान जितेंद्र आर्य पुत्र जगदीश चंद्र के रूप में की। उन्होंने बताया कि जितेंद्र वहीं पास में बीते शनिवार शाम शादी समारोह में शामिल होने गया था। लेकिन वह रात घर नहीं लौटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें