Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsSuspicious Death of 19-Year-Old Found Hanging in Bhimtal Investigation Underway

भीमताल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

भीमताल में विकास भवन के पास 19 वर्षीय वीरेंद्र का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सीएचसी भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध है और जांच की जा रही है। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 18 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
भीमताल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

भीमताल, संवाददाता। नगर के विकास भवन के पास मंगलवार को संदिग्ध हालात में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर भीमताल सीएचसी पहुंचाया।

थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया 19 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र पप्पू निवासी रहपुरा घनश्याम, बरेली (उत्तर प्रदेश) का शव विकास भवन के गेट के पास सटे पेड़ में फंदा लगाकर लटका मिला। इसकी जानकारी सुबह पांच बजे स्थानीय लोगों ने दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतारकर भीमताल सीएचसी भेजा। जहां पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को नैनीताल भेज दिया। कहा कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद ठेकेदार गुड्डू और अजरूद्दीन ने बताया दो दिन पूर्व उनके कुछ मजदूरों का आपस में देर रात झगड़ा हो गया था। कहा कि उन्हें मृतक के अन्य साथियों पर शक है।

छत्तीसगढ़ के पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत

नैनीताल। छत्तीसगढ़ से नैनीताल घूमने आए 56 वर्षीय पर्यटक अशोक कुमार गोलचा की मंगलवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बीडी पांडे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहीं डॉ. नेहा कांडपाल ने बताया कि अशोक कुमार का स्वास्थ खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बताया कि उन्हें पहले से ही सांस संबंधी दिक्कतें थीं और अधिक दिक्कत होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें