Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsSuresh Raina Visits Neem Karoli Baba Temple Offers Prayers and Flowers

क्रिकेटर सुरेश रैना ने नीब करौरी बाबा का आशीर्वाद लिया

फोटो भवाली, संवाददाता। क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु और ग्राम प्रधान प

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 5 Nov 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

भवाली, संवाददाता। क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु और ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने उनका स्वागत किया। रैना ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने बाबा की शिला में फूल चढ़ाए और पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति पदाधिकारियों से रैना ने मंदिर की दिनचर्या की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बाबा के दर्शन करने से उन्हें शांति मिली। मंदिर प्रबंधक ने बताया कि बाबा नीब करौरी के धाम में नेता, अभिनेता, क्रिकेटर लगातार पहुंच रहे हैं। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी धाम पहुंचे थे। बीते शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी बाबा के दर्शन किए थे। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अभिनेता चंकी पांडे, क्रिकेटर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, मोहम्मद शमी, पृथ्वी शॉ, उमेश यादव आदि के अलावा कई इस वर्ष मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें